विभिन्न राज्यो मे घटित सायबर अपराधों में ठगी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही 05 को किया गिरफ्तार ।

केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न राज्यो मे घटित सायबर अपराधों में ठगी करने वाले भोपाल स्थित गिरोह पर कार्यवाही 05 सदस्यो को किया गिरफ्तार ।

  • कमीशनरेट भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच की अनूठी पहल ।
  • NCCRP JMIS समन्वय पोर्टल के डेटा का उपयोग कर साइबर अपराधियों की धरपकड़ शुरू ।
  • भोपाल से ठगी करने वाले ठग गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा ।
  • स्वयं संज्ञान लेते हुएप्रदेश के बाहर ठगी करने वाले आरोपी पकड़े ।
  • साइबर अपराध रोकने स्थानीय गिरोहों पर नकेल कसने की मुहिम प्रारंभ ।
  • भोपाल के स्थानीय बैंकों के संदिग्ध खातों की पहचान कर की धरपकड़ ।
  • अनूठी पहल  मुहिम से लगेगी प्रदेश बाहर की ठगी एवं स्थानीय ठगों पर लगेगी नकेल ।
  • सायबर क्राइम भोपाल द्वारा समन्वय पोर्टल का उपयोग करते हुये सायबर ठगी के लिये बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले सहयोगियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारंभ ।
  • समन्वय पोर्टल में विभिन्न राज्यों मे दर्ज भोपाल निवासी बैंक खाता धारकों एवं खाते खरीदकर बेचने वालो के विरूद्ध अपराध पंजबीद्ध कार्यवाही की गई ।
  • समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार म्यूल बैंक खाता खोलने वाले एवं बेचने वालो के विरूद्ध सायबर क्राइम अंतर्गत थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल में किये गये है चार अपराध दर्ज ।
  • समन्वय पोर्टल का उपयोग कर म्यूल खाते प्रदान करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने वाला प्रथम राज्य बना मध्यप्रदेश ।
  • आरोपी म्यूल खाते खुलाकर बेचते है अन्य राज्यो के आरोपीगणों को ।
  • आरोपीगण खरीदे गये म्यूल बैंक खातों को करते है सायबर ठगी मे उपयोग ।
  • फर्जी दस्तावेज के सहारे खाता खुलवाकर ग़ायब खातेदारों के संबंध में बैंको से होगी जानकारी एवं पूछताछ
  • फर्जी दस्तावेज के संबंध में होगी भारतीय न्याय संहिता में होगी कठोर कार्यवाही
  • विभिन्न राज्यो मे समन्वय पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों के आवेदकों एवं संबंधित पुलिस को कराया गया है कार्यवाही से अवगत ।

भोपाल:  दिनांक 13.02.2025–पुलिस आयुक्त (CP) श्रीमान हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्रीमान पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न राज्यों मे घटित सायबर अपराधों मे सायबर ठगों के भोपाल स्थित सहयोगियों पर कार्यवाही कर चार अपराध पंजीबद्ध कर 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।

घटनाक्रम :- केन्द्र सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल मे दर्ज शिकायत के आधार पर भोपाल में संगठित रूप से म्यूल बैंक खाते खोलकर सायबर अपराधियों को बेचने वाले भोपाल निवासी बैंक खाता धारकों एवं बैंक खाते खरीदने वालो के विरूद्ध अपराध धारा 318(4) , 61(2) बी.एन.एस.2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  

तरीका वारदात:- आरोपीगण अपनें बैंक खाता को अन्य आरोपियों को बेचते है । जो इन म्यूल बैंक खातों को सायबर ठगो को उपलब्ध कराते है  इन म्यूल बैंक खातों में सायबर ठगी से प्राप्त अनाधिकृत पैसो का लेनदेन किया जाता है ।

पुलिस कार्यवाही:-  थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल के अंतर्गत संचालित सायबर क्राईम में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल पर भोपाल के म्यूल बैंक खातों के सायबर क्राइम में संलिप्त होने की प्राप्त हो रही शिकायते । उक्त शिकायतों में कार्यवाही करते हुये अपराधों मे प्रयुक्त म्यूल बैंक खातों धारको की जानकारी  के लिये संबंधित बैंको को नोटिस जारी कर जानकारी प्राप्त की गई । भोपाल के म्यूल बैंक खाता धारकों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की विभिन्न टीमों ने मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न भोपाल जिले से उपलब्ध कराये जा रहे म्यूल बैंक खातों के धारको की पहचान निर्धारित कर कई स्थानों पर कार्यवाही कर कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे अपराध में प्रयुक्त मोबाइल  फोन, सिम कार्ड व बैंक खाते जप्त किये गये है ।

 पुलिस टीम:- निरी सुनील मेहर, उनि. सुनील रघुवंशी, उनि देवेन्द्र साहु , उनि प्रमोद शर्मा , सउनि अंजनी पाण्डे , प्र.आर. दीपक चौबे , प्र.आर. तेजराम सेन , प्र.आर. नरेन्द्र , प्र.आर. बलवान , आर. प्रताप , आर. राहुल, आर. अभिषेक, आर. शुभम चौरसिया, आर.अशोक शर्मा, आर जितेन्द्र ,आर. यतिन, आर. प्रशांत शर्मा  थाना क्राईम ब्रांच भोपाल।

-: नामआरोपीगण:-

क्रं.नामआरोपीशिक्षाअपराध में भूमिका
1करण वाल्मिक निवासी कोलार भोपाल8वी03 म्यूल बैंक खाता धारक
2अरूण बोरडे निवासी ओम नगर कोलार रोड भोपाल12वी04 म्यूल बैंक खाता धारक एवं अन्य लोगो से म्यूल बैंक खाता खुलवाकर बेचे
3तरूण राय निवासी श्याम नगर हबीबगंज भोपाल12वीम्यूल बैंक खुलवाकर सायबर ठगी करने वालो को बेचना
4सैय्यद अरशद निवासी जहांगीराबाद भोपालस्नातक(अध्यनरत्)म्यूल बैंक खाता धारक
5आरिश खान निवासी जहांगीराबाद भोपाल10 वीम्यूल बैंक खुलवाकर सायबर ठगी करने वालो को बेचना

Scroll to Top