छिंदवाड़ा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 46 लाख 81 हजार रुपये कीमत के 251 गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए

छिंदवाड़ा जिले में पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें गुम हुए मोबाइल फोन को उनके मालिकों को वापस सौंपा गया। इस पहल में साइबर सेल की मदद से कुल 251 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब 46 लाख 81 हजार रुपये है। यह मोबाइल फोन विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए थे और पुलिस ने इनकी तकनीकी सहायता से पहचान की।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों के आधार पर साइबर सेल की टीम ने तत्परता से कार्यवाही की और तकनीकी मदद से गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस किया। इस दौरान विभिन्न मोबाइल कंपनियों के फोन बरामद हुए, जिनमें शासकीय कर्मचारी, टीचर, व्यापारी, विद्यार्थी, मजदूर, किसान, गृहणी, और वरिष्ठ नागरिकों के मोबाइल शामिल थे।

यह कार्यक्रम छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल टीम के साथ आयोजित किया गया, जहां सभी बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए। मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया और उनका आभार व्यक्त करते हुए एसपी को गुलदस्ता भेंट किया। यह कार्यक्रम पुलिस के प्रयासों और कार्यप्रणाली को सराहते हुए आयोजित किया गया, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और खुशी का माहौल बना।

Scroll to Top