पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के “सेफ क्लिक” अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी लिंक पर सत्यापन के बिना क्लिक न करें, निजी जानकारी, ओटीपी इत्यादि साझा ना करें। किसी अपरिचित का कॉल या वीडियो कॉल आने पर उसके अनुसार कोई कार्य न करें। जागरूकता अभियान में साइबर अपराधों से बचाव हेतु उपाय बताए जा रहे हैं।
थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरियन में थाना सटई ग्राम सलैया निवासी एक आवेदक के पास कॉल आता है, हेलो ट्यून सक्रिय करने का झांसा देकर आरोपी द्वारा लिंक पर क्लिक करवाया जाता है। ओटीपी इत्यादि की जानकारी लेकर फोन में चलित भुगतान एप्लीकेशन के जरिए खाते से राशि ट्रांसफर कर ली जाती है। आवेदक की रिपोर्ट पर साइबर जांच उपरांत अपराध सिद्ध पाए जाने पर थाना बमीठा में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की गई। थाना बमीठा पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी
- राकेश सिंह पिता पतराख सिंह निव