पन्ना, 27 जनवरी 2025
फरियादिया द्वारा थाना सलेहा आकर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 03.11.22 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे फोन लगाकर खुद को मेरा रिश्तेदार बताय़ा फिर बोला की मेरे अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर नही हो पा रहे तो मै तुम्हारे अकाउंट मे डलवा देता हू फिर तुम मुछे ट्रान्सपर कर देना जिस पर उसके द्वारा पहले मुझे 1 रूपये मेरे अराउंट मे ट्रांसफर किये उसके बाद मेरे साथ 69000/- रूपये की धोखाधड़ी कर ली गई है । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना सलेहा मे धोखाधड़ी का अपराध क्रमांक 22/23 धारा 420 भा.द.वि., 66(D) IT एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं फरियादी के बैंक खाता से आहरित राशि को बरामद किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सलेहा उनि अनिल सिंह राजपूत एवं सायबर सेल पन्ना को सम्मिलित कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया ।
मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु लगातार प्रयास किये गये मामले के आरोपियों की जानकारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 01 संदेही व्यक्ति को ग्राम हजारीबास पोस्ट कांमा जिला डींग (भरतपुर) राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेही व्यक्ति द्वारा अपना नाम मुस्तफा पिता मोहम्मद खान । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेही द्वारा बताया गया मैने पन्ना के शिक्षा मिश्रा को फोन पर उसका रिश्तेदार बनकर उसके अकाउंट मे पैसे डलवाने के नाम पर 69 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। मामले मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 हजार रुपये एवं एक मोबाईल कीमती करीब 15 हजार रुपये का जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा, थाना प्रभारी सलेहा उनि अनिल सिंह राजपूत, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्र. आर. खेमचन्द्र, बृषकेतु रावत,रियाज खान, आर. विश्वजीत, फेरन, अरूण,योगेन्द्र एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा ।