महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साइबर क्राइम के मामले में महराजगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी सोमेंद्र मीना द्वारा गठित साइबर की टीम ने साइबर क्राइम के शिकार जिले 7 लोगों के खातों में 2,58,778 रुपए वापस कराया है। इन पीड़ितों से साइबर ठगों द्वारा पर्सनल डेटा हैक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक लिंक को क्लिक किए जाने की वजह से साइबर ठगी की गई थी। दिसंबर माह में साइबर ठगी के मामले में कुल 7 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इनमें कोतवाली थाने में महेंद्र सिंह, सिंदुरिया थाने में गुड्डू, फरेंदा थाने में अमन शर्मा, कोतवाली थाने में धनेवा धनेई की आशा, ठूठीबारी थाने में कृष्णकुमार शुक्ल, सिंदुरिया थाने में प्रमोद चंद व भिटौली थाने में इरफान अली के साथ साइबर ठगी हुई थी। इनके प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के क्रम में टीम गठित कर उक्त मामलों की गहन छानबीन कराई गई। टीम ने गुडवर्क करते हुए साइबर ठगों से 2,58, 778 रुपए की रिकवरी कर पीड़ितों के खातों में वापस कराया। ठगी की वापस मिलने पर पीड़ितों ने खुशी जाहिर की है।
एसपी द्वारा साइबर ठगों से रिकवरी कराने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सजनू यादव, उपनिरीक्षक अमित यादव, प्रफुल्ल कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल सत्येंद्र मल्ल, विजय कुमार गोंड, आलोक पांडेय, महिला हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रप्रभा वर्मा, लालबहादुर यादव, पीयूष नाथ तिवारी, विशाल प्रजापति, संतोष शर्मा व महिला कॉन्स्टेबल गुंजन यादव शामिल रहे।
