सीएम मोहन यादव के खास प्लान से साइबर क्राइम पर लगाम, अब AI से नहीं डरेगा मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश पुलिस ने अब AI के जरिेए हो रहे अपराधों को रोकने के लिए प्लान बनाया है.  AI का दुरुपयोग और साइबर क्राइम कम करने के लिए सीएम मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए और प्रदेश के हर जिले में साइबर पुलिस थाना बनाने को कहा है. 

मध्य प्रदेश पुलिस ने अब AI का दुरुपयोग और साइबर क्राइम से बचाव के लिए कमर कस ली है. प्रदेश के हर जिले में अब  साइबर पुलिस स्टेशन और हर थाने में साइबर क्राइम डेस्क होगी और राज्य स्तर पर कॉल सेंटर बनाएं जाएंगे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए सख्त निर्देश दिए. जल्द ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा. दरअसल मंगलवार को सीएम यादव ने गृह विभाग की बैठक ली थी, जहां उन्होंने इस बाबत कड़े निर्देश दिए. 

06/11/2024 को गृह विभाग में हुई बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अहम निर्देश देते हुए कहा कि हम और हमारी पुलिस इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दुरूपयोग और सायबर क्राइम के खतरे से निपटने के लिए समाज को बचाने की  तैयारी कर रही है और जल्द ही हर प्रत्येक थाने में सायबर क्राइम डेस्क स्थापित किए जाएंगे, हर जिले में सायबर स्टेशन्स बनाएं जाएंगे और राज्य स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि नशे के नेटवर्क को धवस्त करने का हमारी सरकार पूरा प्रयास करेगी, संदिग्ध हुक्काबार एवं नाइट क्लबों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी. नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों से भी समन्वय बनाने की पूर्ण कोशिश करेंगे. मैं मध्य प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सरकार अंतर्राज्यीय गिरोहों के खिलाफ अभियान भी चलाएगी, गौ-तस्करों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. वन्य पशुओं की गतिविधियों के संबंध में वन विभाग से पुलिस कर्मी भी सम्पर्क में रहेंगे ताकी वह खेतों में जाकर फसलों को नुकसान न पहुंचा सके और न ही किसी व्यक्ति को.

Scroll to Top